- प्रिय होने पर भी जो हितकर न हो ,उसे न कहें ,हितकर कहना ही अच्छा है ,चाहे वह अत्यंत अप्रिय हो। -विष्णु पुराण
- धारणाएं बदल सकती हैं लेकिन चरित्र नहीं बदलते। उनका केवल विकास होता है। -डिजरेली
- असफलता की उतपत्ति तभी होती है जब आप प्रयास करना बंद कर देते हैं। -एल्बर्ट हब्बार्ड
- भाषा हमें इसलिए दी गई थी कि हम एक -दूसरे से रुचिकर बातें कह सकें। -बोबी
- मिलजुल कर काम करने में खास बात यह है कि आपके पक्ष में हमेशा और भी लोग होते हैं। -मार्गरेट करती
- अपने नित्यकर्म यदि भाव से किए जाएं तो वे कल्याणकारी बन सकते हैं। -संत जयदयाल गोयन्दका
- अगर आप महान काम नहीं कर सकते तो छोटे काम महान तरीके से करें। -नेपोलियन हिल
- गलती करना मनुष्य का काम है ,परन्तु जानबूझकर गलती पर अड़े रहना शैतान का काम है। -संत आगस्टीन
- भूखे को भोजन कराना तथा रोगी की सेवा करना भगवान की पूजा -उपासना का ही एक रूप है। -परमसंत पंडित मिहीलाल जी
- अच्छी बातें प्रत्येक धर्म के तत्वों व ग्रंथों से प्राप्त करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। आचार्य विनोबा भावे
0 comments:
Post a Comment