- जिस दिन भूमि को स्वर्ग में बदल दिया जायेगा ,उसी दिन आसमान का स्वर्ग ढह जायेगा। -राहुल सांकृत्यायन
- क्रूरता का उत्तर क्रूरता से देने का अर्थ अपने नैतिक व बौद्धिक पतन को स्वीकार करना है।- महात्मा गांधी
- जब तक आप आंतरिक रूप से शांति नहीं खोज पाते ,इसे अन्यत्र खोजने से कोई लाभ नहीं। -एल ए रोशेफोलिकाउल्ड
- पैसे बनाने के लिए कारोबार मत करिए। पैसे इसलिए बनाइए ताकि और बेहतर सेवाएं दी जा सके। -मार्क जुकरबर्ग
- यदि अवसर का लाभ न उठाया जाए तो योग्यता का कोई मूल्य नहीं होता है। -स्वामी विवेकानंद
- शिष्टाचार के अभाव में सौंदर्य का कोई मूल्य नहीं होता है ,क्योंकि शारीरिक सुंदरता के अभाव में भी शिष्टाचारी दूसरों का ह्रदय जीत लेता है। -स्वेट मार्टेन
- खुद को संभालना हो तो मस्तिष्क का प्रयोग करें ,दूसरों के साथ व्यवहार करने में दिल का प्रयोग करें। -डोनाल्ड लेयर्ड
- जो व्यक्ति दूसरों के भेद तुम्हारे सामने प्रकट करे ,उसे अपने गुप्त भेदों से कभी अवगत न होने दो। क्योंकि जो व्यवहार वह दूसरों के साथ कर रहा है ,वही तुम्हारे साथ भी करेगा। -हजरत अली
- जो अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं ,वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है। जिसमें योग्यता होती है उसका ध्यान उधर नहीं जाता। -महात्मा गांधी
- आलस्य को अपना एकमात्र शत्रु समझने वाला कर्तव्य -परायण व्यक्ति ही वर्तमान परिस्थिति का सदुपयोग करते हुए उसे अपने अनुकूल बना लेता है। -स्वामी विवेकानंद
0 comments:
Post a Comment