- निष्क्रियता से संदेह और डर उत्पन्न होता है जबकि क्रियाशीलता से विश्वास व साहस का सृजन होता है। --डेल कारनेगी
- हम अगर किसी चीज की कल्पना कर सकते हैं तो उसे साकार भी कर सकते हैं। --नेपोलियन हिल
- अभिलाषा की पूर्णता और सिद्धि के लिए अंतःकरण से प्रयत्न करने पर उसकी प्राप्ति अवश्य होती है। -स्वेट मार्डेन
- घृणा करना शैतान का कार्य है ,क्षमा करना मनुष्य का धर्म है और प्रेम करना देवताओं का गुण है। --भर्तृहरि
- बुद्धिमानों की रचनायें ही एकमात्र ऐसी अक्षय निधि हैं ,जिन्हें हमारी संतति विनष्ट नहीं कर सकती। --लेंटर
- मानव के सभी गुणों में साहस पहला गुण है ,क्योंकि यह सभी गुणों की जिम्मेदारी लेता है। --चर्चिल
- त्याग का आदर्श महान है और वही जगत में कुछ कर सकता है ,जिसमें त्याग की भावना अधिक हो। --महावीर स्वामी
- दृढ़ -प्रतिज्ञ मनुष्य संसार को अपनी इच्छा के अनुसार झुकाने की सामर्थ्य रखते हैं। --गेटे
- न अतीत पर दुखी होना चाहिए और न भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए। विवेकी मनुष्य वर्तमान में ही जीते हैं। -चाणक्य
- जीवन प्रत्येक व्यक्ति को प्रिय है ,किन्तु शूरवीर को आत्म -सम्मान जीवन से भी अधिक प्रिय होता है। --शेक्सपियर
0 comments:
Post a Comment