गुस्से को काबू करना कौशल है जिसे सीखना पड़ता है | गुस्से से उबलता हुआ व्यक्ति कई बार अपना आपा खो बैठता है | एक महिला ने अपनी शादी टूटने की वजह से बेहद तनावग्रस्त और परेशान हो कर अपनी बिल्ली को पैरो से कुचल कर
मार डाला | अंत में उसे बिल्ली की मौत का खामयाजा भुगतना पड़ा व् माफ़ी भी मांगनी पड़ी | गुस्से से कई बीमारिया घर कर
जाती है | लम्बे समय में यह ब्लड शुगर का संतुलन बिगाड़ता है इससे हड्डिया और रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होती है | दिमाग की सोचने की क्षमता प्रभावित होती है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है | खून का थक्का जम जाता है जो दिल या
दिमाग में जा कर हार्ट अटैक या लकवे का कारण बन सकता है | गले व् दिमाग की मांशपेशियों में कड़ेपन से सिरदर्द,
माइग्रन और नींद न आने की शिकायत हो जाती है | सर्वप्रथम भाईचारे की भावना रख कर गुस्से पर काबू पाया जा
सकता है, दूसरे समझा कर शांत किया जा सकता है जेसे हम फिल्म में किसी को रोते देखते है तो वही भाव आपके
चेहरे पर आ जाते है | यह मिरर न्यूरॉन कहलाते है |क्रोध में आये व्यक्ति को शांत मुद्रा में समझाया जाये तो तो उसका
गुस्सा ठंडा पड़ जायेगा क्योकि उसके मिरर न्यूरॉन आपकी शांत मुद्रा की नकल करते है |
गुस्से को काबू करना --एक कौशल

0 comments:
Post a Comment