- कोई आदमी एक ही नदी में दो बार नहीं उतरता क्योंकि न तो नदी वही होती है और न वह आदमी। -हेराक्लिट्स
- रुचिपूर्वक दूसरे के दोष देखने से आपका मन दूसरों के कचरे का कूड़ेदान बन जाएगा। -पब्लियस साइरस
- सफल आदमी वह होता है जो उन ईंटों से मजबूत नींव रखता है जो दूसरे उसके ऊपर फेंकते हैं। -डेविड ब्रिकली
- हिंसा का कारण यह भ्रम है कि जिंदगी ऐसी सम्पति है जो शेयर करने की नहीं ,हिफाजत से रखने की चीज है। -हेनरी नॉएन
- धमनियों की कठोरता की बजाय लोग दिलों की कठोरता से जल्दी बूढ़े होते हैं। -मार्टिन लूथर किंग
- जब किसी रोग की बहुत -सी दवाइयां बताई जाती है तो इसका अर्थ है उसका इलाज सम्भव नहीं। -एन्तोन चेखव
- अगर इंसान शिक्षा की उपेक्षा करता है ,तो वह लंगड़ाते हुए अपने जीवन के अंत की तरफ बढ़ता है। -प्लेटो
- वस्तुएं बल से छीनी या धन से खरीदी जा सकती हैं ,किन्तु ज्ञान अध्ययन से ही प्राप्त हो सकता है। -स्वामी विवेकानंद
- संसार एक कड़वा वृक्ष है ,इसके दो फल ही अमृत जैसे मीठे होते है --एक मधुर वाणी और दूसरी सज्जनों की संगति। -चाणक्य
- व्यक्ति खुद के पास सबसे ज्यादा तब होता है जब वह खेल में डूबे बच्चे जैसी गंभीरता प्राप्त कर लेता है। -हेराक्लाइटस
0 comments:
Post a Comment