कई बातें ऐसी हैं जिन्हें हम बचपन से सुनते आ रहे हैं ,लेकिन जीवन में अमल में नहीं ला पाते। जबकि इनकी मदद से मुश्किलें बेहद आसान हो सकती हैं। जानिए कुछ बिंदु --
- जिंदगी में हर चीज पहले से तय होती है ,फिर भी सामने आने पर हम उससे घबरा जाते हैं। जीवन के हर पल का मजा लीजिए। मृत्यु जीवन का अंत है ,लेकिन इसका डर हमारी आत्मा को पहले ही खत्म कर देता है।
- व्यस्त होना बेहतर कार्यक्षमता की निशानी नहीं होती। यह काम करने के बेतरतीब ढंग का परिचायक है। व्यस्त लोग अक्सर काम पूरा करने में देर करते हैं। वे काम से ज्यादा उसकी प्रक्रिया में उलझे होते है, जिसका कार्यक्षमता से खास संबंध नहीं होता।
- दूसरों की गलतियों के लिए माफ़ी की अपेक्षा न रखें। इससे सीख लेकर आगे बढ़ें क्योंकि बीती हुई बातें आने वाले कल की खुशियां कम करती हैं। माफ़ी देने का मतलब दोषी को अपराधमुक्त घोषित करना नहीं है ,बल्कि स्वयं को इस पीड़ा से मुक्ति दिलाना है।
- आपके विचार और आपकी सोच सबसे मेल नहीं खा सकते। इसके लिए प्रयास करना भी व्यर्थ है। बेहतर है कि ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी से दूर रखें। यदि किसी के साथ आप खुद को छोटा अनुभव करते हैं या असहज रहते हैं तो उनसे परहेज करें।
- एक्शन के बिना ज्ञान का कोई मतलब नहीं होता। केवल सोचने से काम कभी पूरा नहीं होता। कामयाबी उन्हें नहीं मिलती जो इसकी प्रतीक्षा करते हैं बल्कि उन्हें मिलती है जो इसके लिए कोशिश करते हैं। सही समय और अवसर की प्रतीक्षा करने वाले पूरी जिंदगी प्रतीक्षा ही करते हैं।
- धैर्य`का मतलब केवल प्रतीक्षा करना नहीं बल्कि पूरी ताकत से लगातार प्रयास करने से है। किसी काम की शुरुआत करने से वह पूरा नहीं होता ,न ही अधूरे प्रयासों से कुछ हासिल होता है। इसके लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना होगा ,संबंधों से दूरी बनानी होगी और सम्भव है ताने भी सुनने पड़ें ,लेकिन यही कामयाबी की बुनियाद होती है।
0 comments:
Post a Comment